नॉर्वे शतरंज : प्रगनानंद ने दर्ज की दूसरी क्लासिकल जीत, वैशाली शीर्ष पर
02-Jun-2024 06:21 PM 3699
स्टवान्गर (नॉर्वे), 02 जून (संवाददाता) नॉर्वे शतरंज 2024 में भाई-बहन की जोड़ी आर प्रगनानंद और आर वैशाली ने अपनी जीत के सफर को जारी रखते हुये टूर्नामेंट के राउंड पांच में महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए। स्पेयरबैंक 1, एसआर-बैंक में आयोजित टूर्नामेंट में एक दिन के आराम के बाद वैशाली ने नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में आर्मागेडन टाई-ब्रेकर में जीएम लेई टिंगजी को मात देकर बढ़त बनाए रखी, वहीं प्रगनानंदा ने विश्व नंबर 2 फैबियानो कारूआना को हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी क्लासिक जीत दर्ज की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^