10-May-2022 08:55 PM
3859
जालंधर, 10 मई (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 14 मई को लुधियाना में आयोजित होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मंगलवार को बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के सभी मंडलों के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ मंडलों की कार्यकारिणी एवं जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चों और सेल के अध्यक्ष एवं उनकी टीम, जिलों के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी प्रदेश के सभी पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री शर्मा की अध्यक्षता में सम्मेलन संबंधित आयोजित एक बैठक में आगामी दिनों में होने वाले भाजपा के कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई जिसमें जिले के सभी मंडलों में हर 15 दिन में बैठक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
आगामी दिनों में आने वाली कार्यक्रम जिसमें मन की बात कार्यक्रम,लघुदान अभियान, चार जून को प्रस्तावित जिला प्रेस कॉन्फ्रेंस,और 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विभिन्न पदाधिकारियों की मंडलों में बैठक लेने के लिए नियुक्तियां की गईं।...////...