नड्डा ने किया भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज
02-Sep-2023 08:29 PM 2571
जयपुर, 02 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्ययक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले से प्रदेश भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज किया। इससे पहले श्री नड्डा ने रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की और इसके बाद दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान श्री नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनिया, और अन्य वरिष्ठ नेताओ ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के स्टीकर का विमोचन किया। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के बाद श्री नड्डा ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा चार बड़ी परिवर्तन संकल्प यात्राएं निकाल रही है जिनमें 70 से अधिक सभाएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को श्री नड्डा ने यात्रा आगाज किया जो यह यात्रा सवाईमाधोपुर, जयपुर एवं भरतपुर क्षेत्र की मालपुरा, टोंक, निवाई, खंडार, बयाना, वैर, नदबई, लालसोट, चाकसू, बस्सी, जमवारामगढ़, विराट नगर, शाहपुरा, आमेर, कामां, देवली सहित लगभग चार दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी। यह यात्रा 18 दिन चलेगी। दूसरी यात्रा तीन सितंबर को डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम से शुरू होगी। इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा 19 दिन चलेगी और 50 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी। इसी तरह तीसरी यात्रा चार सितंबर को जैसलमेर जिले के रामदेवरा से शुरू होगी। इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। यह यात्रा 18 दिनों में जैसलमेर, जोधपुर, पोकरण, मेड़ता, डेगाना, शेरगढ़, बिलाड़ा, अजमेर, पुष्कर, नागौर सहित करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी। भाजपा की चौथी यात्रा पांच सितंबर हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी से शुरू होगी। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे। यह 18 दिन तक चलेगी और 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इस दौरान यह यात्रा बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर एवं अलवर जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी और इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायेंगे वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार की कमियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^