26-Mar-2023 02:54 PM
4045
भोपाल, 26 मार्च (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के नए कार्यालय का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी पूजन-अर्चन में सपत्नीक श्री नड्डा के साथ सहयोगी रहे।
नवरात्रि में हुए इस आयोजन में इसके पूर्व श्री नड्डा ने कन्यापूजन भी किया।
भूमिपूजन के हवन-पूजन के बाद पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने प्रतीकात्मक तौर पर कुदाल चला कर भूमिपूजन में अपना सहयोग किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश सरकार के लगभग सभी मंत्री, पूर्व सांसद, मंत्री और लगभग सभी दिग्गज नेता पूजन के दौरान उपस्थित रहे।...////...