नड्डा ने सभी दलों से धनखड़ को समर्थन देने की अपील की
17-Jul-2022 10:31 PM 3594
नयी दिल्ली 17 जुलाई (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज सभी राजनीतिक दलों खासकर विपक्षी दलों से आज अपील की कि वे दलगत भावना से ऊपर उठ कर उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार ‘किसान पुत्र’ जगदीप धनखड़ का समर्थन करें। श्री नड्डा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद सभी दलों से यह अपील की। किसानों का प्रतिनिधिमंडल किसान पुत्र श्री धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी, भाजपा और श्री नड्डा का आभार व्यक्त करने एवं अभिनंदन करने आया था। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी उपस्थित थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर हम चले हैं। हम सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ का समर्थन करें।” उन्होंने कहा, “हमने एक 'किसान पुत्र' को नामांकित किया है, जो एक विनम्र एवं सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं जिन्होंने तीन दशकों तक देश की सेवा की है। मैं सभी राजनीतिक दलों, खासकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के सहयोगियों से श्री जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का आग्रह करता हूं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा और राजग द्वारा किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद हेतु उम्मीदवार बनाया जाना किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक और कदम है।” श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में काम करती है। मोदी जी की सरकार ने किसान बजट संप्रग के शासन काल के 24 हजार करोड़ को बढ़ाकर 5 गुना करके एक लाख 27 हजार करोड़ कर दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे प्रति वर्ष 6000 रुपए ट्रांसफर किया जाते है। अभी तक 11वीं क़िस्त को मिलाकर दो लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान रेल योजना, किसान उड़ान योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना सहित कई किसान हितेषी योजनाएं लाकर किसानों की आय को दुगना करने का हर संभव प्रयास किया गया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोगों ने किसानों को भ्रमित करने का काम किया। अटकाने, लटकाने और भटकाने वाले लोगों ने किसानों को बरगलाने का भरसक प्रयास किया किंतु उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं हुए क्योंकि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहली प्रमाणिकता किसान हित है। किसानों के प्रति संवेदनशीलता उनके किसानों के हित में किए गए कार्यों से परिलक्षित होती है। श्री नड्डा ने देश में 200 करोड़ वैक्सीन की डोज पूरी करने की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ये संभव हो पाया है। पहले वैक्सीन आने में 20-30 वर्ष लगते थे लेकिन श्री मोदी के नेतृत्व में 9 महीनों में दो-दो वैक्सीन बनाने का काम वैज्ञानिकों ने किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^