नए आयकर विधेयक को इसी सत्र में संसद में पेश किया जाएगा: सीतारमण
08-Feb-2025 05:55 PM 9309
नयी दिल्ली 08 फरवरी (संवाददाता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए आयकर विधेयक को मंजूरी दे दी है, जो छह दशक पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा। श्रीमती सीतारमण ने आम बजट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा की मौजूदगी में केंद्रीय बैंक के गवर्निंग परिषद के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब इसको संसद में रखा जाएगा, जहां से इस विधेयक को संसदीय समिति को भेजे जाने की संभावना है। समिति द्वारा लौटाए जाने के बाद फिर से विधेयक को संसद में रखा जाएगा और संसद से पारित होने के बाद यह विधेयक प्रभावी होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^