नए कानूनों का इस्तेमाल सिर्फ सिखों को निशाना बनाने के लिए नहीं हो: धामी
10-Jul-2024 12:19 AM 3553
अमृतसर, 09 जुलाई (संवाददाता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान के सिख नेता और सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए सक्रिय कार्यकर्ता तेजिंदरपाल सिंह टिम्मा को नए कानूनों के तहत निशाना बनाना और उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना देश में सिखों के खिलाफ सरकार के कदमों की एक तस्वीर है, जिसकी शिरोमणि कमेटी कड़ी निंदा करती है। एडवोकेट धामी ने कहा कि भारत एक बहुजातीय, बहुधार्मिक और बहुसभ्य देश है और यहां के कानून भी सभी के लिए एक जैसे होने चाहिए. अल्पसंख्यकों और विशेषकर सिखों को दबाने की सरकार की प्रवृत्ति देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर अभिव्यक्ति की आजादी के मानक अलग-अलग रखने हैं तो ये सभी संवैधानिक अधिकार सिर्फ कागजी पुल ही कहे जा सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^