26-Apr-2023 09:47 PM
6647
लखनऊ, 26 अप्रैल (संवाददाता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बुधवार को नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र ‘जनता को वचन’ जारी किया।
इस अवसर पर श्री खाबरी ने कहा कि प्रदेश के नगर निकायों में अधिकतर नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों पर केन्द्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी काबिज है और हालात यह हैं कि सत्ताधारी दल ने बड़े-बड़े वादे जनता से किये लेकिन वह सभी खोखले साबित हुए हैं। नगरीय क्षेत्रों में चाहे कूड़ों का अम्बार हो, अशुद्ध पेयजल हो, छृट्टा जनवर हों, बजबजाती नालियां हो, अंधेरे में डूबी गलियां हों, सहित बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थय, सुरक्षा, भोजन, परिवहन, की भीषण समस्या से प्रदेश के नागरिक जूझ रहे हैं। कांग्रेस इन सभी समस्याओं से आम जनता को निजात दिलाने के लिए अपना वचन देती है।...////...