17-Mar-2022 07:26 PM
7611
लखनऊ 17 मार्च (AGENCY) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने होली की बधाई देते हुये कहा कि यह ऐसा समय है जब नफरत समाप्त हो, भाईचारा मजबूत हो, सामाजिक सद्भाव कायम रखना महत्वपूर्ण है।
पार्टी कार्यालय में गुरूवार को नेताओं, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के मौके पर श्री यादव ने कहा कि होली का यह पर्व जनता में प्रेम और सौहार्द लाये। होली का रंग सबके जीवन में दुःख और उदासी दूर कर खुशहाली लाये। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निराश न होने और पूरे उत्साह के साथ पार्टी की मजबूती में लग जाने को कहा।
श्री यादव ने कहा कि यह ऐसा समय है जब नफरत समाप्त हो, भाईचारा मजबूत हो, सामाजिक सद्भाव कायम रखना महत्वपूर्ण है। कामना है कि किसानों एवं नौजवानों का भविष्य सुखमय हो।
पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों ने भी श्री यादव को होली की शुभकामनाएं दी। उनसे मिलने बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक, पुरुष एवं महिलाएं तथा अधिकारी भी आए थे। सपेरा समाज के लोगों ने भी उनका अभिनंदन किया।...////...