नर्सों से त्याग, करुणा और समर्पण जैसे गुणों को सीखना चाहिए: विजेंद्र गुप्ता
08-May-2025 10:43 PM 8707
नयी दिल्ली, 08 मई (संवाददाता) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को कहा नर्स के रूप में काम करने वाली बहनें त्याग, तपस्या, करुणा की प्रेरणा देतीं हैं और लोगों को उनके गुणों से सीखकर अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।" श्री गुप्ता ने आज यहां गुरु तेग बहादुर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा,"हम कोविड के दिनों को भूले नहीं हैं। उस आपदा के समय में नर्सिंग स्टाफ पूरी लगन से कोविड की विभीषिका से लड़ रहा था। आपकी लगन और करुणा से कई लोगों की जान बची। कई नर्सिंग स्टाफ में काम करने वाली महिलाओं ने सेवा भााव से काम करते हुए अपनी जिंदगी की आहुति दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^