07-Apr-2024 12:04 PM
10273
जबलपुर, 07 अप्रैल (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे।
प्रदेश भाजपा के अनुसार श्री मोदी स्थानीय भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक क्षेत्र तक रोड शो कर जनता का अभिवादन करेंगे। श्री माेदी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
जबलपुर महाकौशल अंचल का प्रमुख शहर है। जबलपुर समेत मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और शहडोल संसदीय क्षेत्रों में राज्य के पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होगा। इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान तेज हो रहा है और 17 अप्रैल की शाम को यह समाप्त हो जाएगा।...////...