नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का किया था वादा लेकिन दिया शून्य - ललन
25-Dec-2023 08:31 PM 5710
पटना 25 दिसम्बर (संवाददाता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन दिया शून्य । श्री सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,"आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा 2014 में किया था लेकिन दिया ‘जीरो’। बेरोजगारी आज देश में बहुत बड़ी समस्या है। देश का युवा वर्ग नौकरी की तलाश में भटक रहा है।" उन्होंने कहा कि इन्हीं स्थितियों में महागठबंधन सरकार बिहार लोकसेवा आयोग के माध्यम से 2 लाख शिक्षकों से अधिक की नियुक्ति करवा रही है। इसके अलावा, प्रति वर्ष इसी तरह से नियुक्तियां की जाएंगी। जदयू अध्यक्ष ने आगे कहा," पूरे प्रदेश सहित हमारे संसदीय क्षेत्र मुंगेर के अनेक युवकों-युवतियों ने शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^