लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में प्रदेश के नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-1 मुरैना, क्र-2 भिण्ड (अजा), क्र-3 ग्वालियर, क्र-4 गुना, क्र-5 सागर, क्र-18 विदिशा, क्र-19 भोपाल, क्र-20 राजगढ़ एवं संसदीय क्षेत्र क्र-29 बैतूल (अजजा) में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान सम्पन्न कराने के लिये सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच गये हैं। मतदान केन्द्र पहुंचने पर सभी मतदान कर्मियों का स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पहारों एवं शीतल जलपान से स्वागत किया गया।