नौकरी के बदले जमीन लेने वालों का जेल जाने का काउंटडाउन शुरू : मोदी
25-May-2024 08:22 PM 3520
डेहरी ऑन सोन 25 मई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार के लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है और हेलीकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा। श्री मोदी ने शनिवार को रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित सुअरा हवाई अड्डा मैदान में काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, सासाराम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शिवेश राम और आरा से केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जिसने भी गरीब को लूटा है उसको जेल जाना ही पड़ेगा । वो जेल की रोटी चबाकर ही जिंदगी पूरी करेगा, चाहे वो कितना ही बड़ा शहजादा क्यों ना हो । प्रधानमंत्री ने आगे कहा,"बड़े गुनहगार को जेल में भेजना चाहिए, वहीं मैं कर रहा हूं। बिहार के लोगों को मैं गारंटी देता हूं, जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवायी है, कान खोलकर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय उनका पूरा होगा, उनका जेल जाने का समय आ जाएगा। बिहार को लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा । ये एनडीए और मोदी की गारंटी है।" श्री मोदी ने जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में लालू-राबड़ी शासनकाल में अपहरण, हत्या, डकैती बिहार का दुर्भाग्य बन गया था। लोग शाम होने के बाद घर से निकलने से डरते थे। कोई बाहर से भी यदि रात में आता था तो स्टेशन पर ही रुक कर सुबह होने का इंतजार करता था लेकिन जब श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी तब वह बिहार को जंगलराज से बाहर लाई । उन्होंने नौजवानों को सचेत करते हुए कहा कि वो डकैत और लूटेरे जो अभी छिपे हुए हैं। मौके की तलाश में हैं। गलती से भी इंडी वाले मजबूत होते दिखे तो फिर उनको दाना-पानी मिलेगा और ये फिर से आपका भविष्य तबाह कर देंगे। प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि इनके पास सिर्फ कन्फ्यूजन है, हौसला का नाम नहीं है । केवल हताशा भरी पड़ी है। इनके पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, ये बस नकारापन लेकर जी रहे हैं। दशकों तक इनकी पूरी राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है लेकिन मोदी ने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है। मोदी उनके डर को भी डराता है । ये इंडी गठबंधन वाले देश को डराते थे । श्री मोदी ने कहा," ये अयोध्या में राम मंदिर को लेकर डराते थे कि खून की नदियां बहेगी,आज भव्य मंदिर बना । क्या खून की नदियां बही। जम्मू कश्मीर से 370 हटाने को लेकर भी धमकियों दी गई लेकिन मोदी ना इनकी धमकियों से डरा न रुका है। धारा 370 की दीवार आज टूट चुकी है। कहीं आग लगी क्या। कोई पाकिस्तान भागा क्या। देश में धमाके हुए क्या।" प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस को डरपोक बताया और कहा कि पाकिस्तान के आतंकी इन डरपोकों के कारण आकर हमला करते थे, लेकिन वह नहीं डरते हैं । उन्होंने सेना को कहा है कि घर में घुसकर मारो, इसलिए पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है । उन्होंने कहा," ये डरपोक राजद और कांग्रेस के लोग अब कह रहे हैं पाकिस्तान के पास परमाणु बम है । डरो। जब अपना मसला खत्म हो गया तो उसका मसाला दिखा कर डरा रहे हैं। " श्री मोदी ने कहा कि इसी कांग्रेस और राजद के राज में नक्सलियों ने सबको डरा कर रखा था, लेकिन आज नक्सलियों की सफाई पुरजोर चल रही है। उन्होंने कहा कि यही इंडी गठबंधन के लोग एक और धमकी देते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हुई तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे लेकिन मोदी इन धमकियों से डरता नहीं है जिसने चोरी की है, गरीबों को लूटा है उसे जेल जाना पड़ेगा। आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार के साथ ही पूरे देश की माता बहनों के जीवन को और आसान बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए तीन गारंटी की चर्चा की । उन्होंने कहा कि मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की गारंटी के बाद अब वह आने वाले सालों में तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने, हर परिवार में 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग का इलाज कराने तथा बिजली का बिल शून्य करने की गारंटी दे रहे हैं । इसलिए, हमारी सरकार ने पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना बनाई है । इस योजना के तहत लोग अपनी जरूरत की बिजली मुफ्त पाएंगे ही और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी प्राप्त कर सकेंगे । सरकार इसके लिए सोलर पैनल लगाने के वास्ते 75000 रुपए सब्सिडी भी देगी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^