03-Jul-2023 10:18 PM
2065
नयी दिल्ली 03 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार में नौकरी के बदले जमीन मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित 17 लोगों के खिलाफ सोमवार को यहां अदालत में आरोपपत्र दायर किया।
जांच एजेंसी ने कहा है कि उसने बिहार में नौकरी के बदले जमीन मामले में यहां राउज एवेन्यू अदालत में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और पश्चिम मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक महिप कपूर सहित 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इस मामले में यह दूसरा आरोपपत्र दायर किया गया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 18 मई 2022 को इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
आरोप पत्र में आरोपी बनाए गए लोगों के नाम इस प्रकार हैं: लालू प्रसाद यादव ,तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी,
महिप कपूर, मनोज पांडे, डॉक्टर पी एल बांकर , दिल चंद कुमार, ज्ञानचंद राय, हजारी राय, मैसर्स ए के इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ,महेश सिंह, मोहम्मद धनिफ अंसारी, शत्रुघ्न राय, विश्वकर्मा राय, अशोक कुमार यादव रामवृक्ष यादव और राजनाथ सिंह ।...////...