नौवें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन में लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती सहित कई विषयों पर शुरु हुआ मंथन
21-Aug-2023 10:38 PM 7541
उदयपुर, 21 अगस्त (संवाददाता) राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ (सीपीए) के नौवें भारत क्षेत्र सम्मेलन सोमवार से राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में शुरू हुआ और पहले दिन लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती, जनप्रतिनिधियों को अधिक उत्तरदायी बनाने, डिजिटल सशक्तिकरण से सुशासन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन शुरु हुआ। दो दिवसीय सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन के तहत पहले दिन सुबह होटल ताज अरावली में सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक हुई। इसके बाद सभी अतिथि होटल अनंता पहुंचे जहां सम्मेलन का उद्घाटन सत्र हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^