01-Sep-2023 06:14 PM
1306
जयपुर, 01 सितम्बर (संवाददाता) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि हमारे फैसलों की पूरे देश में चर्चा हो रही है और नवाचारों से राजस्थान मॉडल स्टेट बन रहा है।
श्री गहलोत शुक्रवार को नवसृजित जिले दूदू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के ये फैसले देश के दूसरे राज्यों के लिए मिसाल बन रहे हैं और देश के अनेक राज्य हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवाचारों से राजस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने भी हाल में राज्य की तीन योजनाओं का उल्लेख किया है। राज्य सरकार अब मिशन-2030 को साकार करने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करवा रही है, जिसमें उन्नत और खुशहाल राजस्थान के लिए हर व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है।...////...