21-Apr-2022 08:20 PM
2831
चंडीगढ़ ,21 अप्रैल (AGENCY) पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ गुरूवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर कानून व्यवस्था सहित प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की ।
उन्होंने राज्यपाल भवन से बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने उनकी बातों को सुना हैं। उन्होेंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में लोगों को मूर्ख बनाकर सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी की सरकार बदले की राजनीति पर उतर आयी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान रबड़ का गुड्डा बने हुये हैं। अब हाल वो हो गया है कि गेम कोई खेलता और नाचता कोई। एसवाईएल नहर का पानी हरियाणा के अंतिम खेत तक पहुंचाने की गारंटी आप पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने यूं ही नहीं दी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के पास किसी को देने को अतिरिक्त पानी नहीं है । ऐसे में पंजाब का एक बूंद पानी कोई नहीं ले सकता। इसके लियेे सबसे पहले कुर्बानी देनी पड़ी तो सिद्धू देगा । हम मुद्दों की पहरेदारी के लिये दिल्ली तक जायेंगे ।
श्री सिद्धू ने कहा कि विधानसभा चुुनाव से पहले पंजाब को वित्तीय संकट से उबारने की गारंटी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दे रहे थे लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हो सका है। यह कोई चुनाव अभियान नहीं है ,आय का प्रबंध पहले करना चाहिये था । अब दिल्ली तक फरियाद जायेगी आवाज जायेगी क्याेंकि यह सरकार बदलाखोरी पर उतर आयी है। झूठ बोलकर सच को दबाया नहीं जा सकता । यह सरकार अब भय दिखाकर लोगों को चुप कराने की कोशिश कर रही
है। सच को खत्म नहीं किया जा सकता ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बदतर हो गयी है। जब से यह सरकार आयी है तब से तीस -चालीस मौतें हो चुकी हैं। लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। जानमाल की कोई सुरक्षा नहीं । पंजाब के हितों से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा ।
कवि कुमार विश्वास तथा कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पंजाब पुलिस के पहुंचने पर श्री सिद्धू ने कहा कि जब ये दोनों यहां आयेंगे तो हम उनके साथ थाने जायेंगे। हम पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे । दिल्ली में बैठे एक व्यक्ति की शह पर पुलिस का दुरूपयोग किया जा रहा है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं ।...////...