01-Jan-2024 09:23 PM
3449
जयपुर, 01 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुरेश सिंह रावत, कन्हैयालाल चौधरी एवं हेमंत मीणा, राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां से यहां मुलाकात की।
डा पूनियां से मिलने उनके आवास पहुंचे इन मंत्रियों को डा पूनियां ने उन्हें नवीन दायित्व एवं नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरन प्रदेश को अग्रणी बनाने को लेकर संवाद किया गया। इस मौके डा पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेम चंद बैरवा एवं मंत्रिमंडल के समस्त सदस्य कल्याणकारी योजनाओं से विकसित राजस्थान और अग्रणी राजस्थान के संकल्प को पूरा करेंगे, यह पूर्ण विश्वास और भरोसा है।...////...