नवीन पटनायक ने बीएमसी में 416 नए पदों को दी मंजूरी
25-Aug-2023 04:46 PM 1929
भुवनेश्वर, 25 अगस्त (संवाददाता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के लिए 416 नए पदों को मंजूरी दी। श्री पटनायक ने कहा कि विरासत स्थान के ऐतिहासिक गरिमा को संरक्षित करने तथा नगर निगम को और अधिक मजबूत, सक्षम तथा सक्रिय बनाने के लिए यह पहल की गयी है। मुख्यमंत्री के कार्यालय सूत्रों ने कहा कि बीएमसी को मजबूत करने के उद्देश्य से इसमें पदों की संख्या 210 से बढ़ाकर 626 कर दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिरिक्त आयुक्त की संख्या पहले एक से बढ़ाकर चार, उपायुक्त में तीन से बढ़ाकर 16, सहायक स्वच्छता आयुक्त की संख्या चार से बढ़ाकर 13 और नागरिक कार्यकारी अधिकारी के लिए संख्या दो से बढ़ाकर छह कर दी गयी है। इसके अलावा, वित्त विभाग में 11 नए पदों और क्षेत्रीय आयुक्त में छह, इंजीनियरिंग विभाग में 17, सामाजिक कल्याण विभाग में 13, प्रवर्तन विभाग में 19 और वार्ड कार्यालय सेक्शन में 187, जल-निकासी विभाग में 12, स्वच्छता विभाग में पांच और वार्ड अधिकारी के लिए 67 नए पद सृजित किए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^