नवीनतम औषधियों एवं निदान उपकरणों से समय रहते होने लगा है मिर्गी का इलाज
21-Sep-2024 09:47 PM 3867
जयपुर, 21 सितम्बर (संवाददाता) नवीनतम औषधियों एवं निदान उपकरणों से घातक बीमारी मिर्गी का न केवल समय रहते इलाज होने लगा है बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी इस प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलने लगी हैं। राजधानी जयपुर में चल रही इनबोर्न एरर्स ऑफ मेटाबॉलिज्म पर तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस आईएसआईईएम 2024 में शनिवार को इसके दूसरे दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने चर्चा में यह बात कही। इस सत्र में विटामिन रिस्पॉन्सिव ईपीलिप्सिस यानी मिर्गी और उससे जुड़े एन्सेफेलोपैथीज जैसे गंभीर विषय पर डॉ अजय गोयनका और डॉ वर्षा वैद्य ने मुख्य वक्ता के रुप में चर्चा करते हुए बताया कि विटामिन बी (पाइरिडोक्सिन) की कमी से मिर्गी केे दौरे पड़ते हैं या दौरे और भी बदतर हो जाते हैं। यह कमी मुख्य रूप से नवजात शिशुओं और शिशुओं में होती है और दौरे का कारण बनती है जिसे नियंत्रित करना मुश्किल होता है। नवजात को मिर्गी से बचाने के लिए जन्म पूर्व जांच जरूरी हैं और इस इलाज भी संभव हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^