नये आयाम स्थापित करने एवं परिणाम तक ले जाने के होंगे प्रयास-देवनानी
21-Dec-2023 10:54 PM 6066
जयपुर 21 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि विधानसभा सदस्यों के अधिकारों का पूरा संरक्षण करने के साथ सदन की मान मर्यादा, नियम एवं परम्पराओं बनाये रखने के पूरे प्रयास किए जायेंगे और सार्थक बहस के साथ सबके सहयोग से नये आयाम स्थापित करने एवं परिणाम तक ले जाने के प्रयास होंगे। श्री देवनानी ने निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद विधानसभा भवन में आयोजित अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सदन को सुचारु रुप से चलाने के प्रयास के साथ साल में सदन में कम से कम 40 दिन चले, इसके प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सदन की मर्यादा एवं नियमों का पालन कराया जायेगा और इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। इसमें कठोरता रहेगी और कड़े कदम उठाने की जरुरत पड़ने पर कड़े कदम भी उठाये जायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^