17-Sep-2023 08:45 PM
7846
पटना 17 सितंबर (संवाददाता) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गहरी निराशा में डूब गये हैं और यही कारण है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को "बकवास" बता रहे हैं।
श्री सिंह ने रविवार को श्री कुमार की श्री शाह के खिलाफ 'बकवास' वाली टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह इस तथ्य को दर्शाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री गहरी हताशा में डूब गये हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो व्यक्ति गहरी निराशा में चल रहा हो वह इसी तरह की बात कर सकता है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "श्री शाह ने कभी भी बकवास नहीं की और उन्होंने बिहार की सच्ची तस्वीर पेश की और कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से गठबंधन होने के बाद से बिहार में जंगलराज फिर से आ गया है।" उन्होंने कहा कि वास्तव में, श्री कुमार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा दरकिनार किए जाने से हताशा में हैं क्योंकि पटना, बेंगलुरु और मुंबई में उनकी तीन बैठकों के बाद भी उन्हें संयोजक नहीं बनाया गया।
श्री सिंह ने कहा कि श्री कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए इतने बेताब हैं कि उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नारे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।" उन्होंने कहा कि यदि श्री कुमार पिछले 18 वर्षों में बिहार में अपने दम पर सरकार बनाने में विफल रहे तो वह पीएम बनने का सपना कैसे देख सकते हैं।
भाजपा नेता ने पिछले विधानसभा चुनावों में जदयू के खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2010 में उनकी पार्टी ने 115 सीटें जीती थीं, लेकिन वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में यह संख्या घटकर 43 रह गईं। उन्होंने कटाक्ष किया कि श्री कुमार के लिए विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनना एक दूर का सपना है क्योंकि उन्हें विपक्षी गठबंधन के संयोजक के रूप में भी नहीं स्वीकार किया गाय। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा श्री कुमार को अपने नेता के रूप में पेश नहीं करने के पीछे उनकी खोई हुई विश्वसनीयता मुख्य कारण रहा है।...////...