नीतीश के राज्यसभा जाने की बात अफवाह और शरारतपूर्ण हरकत - संजय झा
01-Apr-2022 10:47 PM 1307
पटना 01 अप्रैल(AGENCY) बिहार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की बात को अफवाह और एक शरारत पूर्ण हरकत बताया और कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है । श्री ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा,"मैं इस अफवाह से हैरान हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं । यह शरारत पूर्ण और सच्चाई से बहुत दूर है।" उन्होंने कहा कि श्री कुमार के पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है और मुख्यमंत्री के रूप में वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि श्री नीतीश कुमार 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का चेहरा थे और लोगों ने इस गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया था । उन्होंने आगे कहा कि श्री कुमार में लोगों की सेवा करने की अटूट प्रतिबद्धता और बिहार को बदलने की क्षमता पवित्र है । उन्होंने लोगों से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने का आग्रह किया और कहा कि इससे किसी को बहुत लाभ नहीं होने वाला है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^