नीतीश नाराज नहीं, यह मीडिया का है दुष्प्रचार : जदयू
19-Jul-2023 02:21 PM 1582
पटना 19 जुलाई (संवाददाता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की मंगलवार को हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर को निराधार बताया और कहा कि यह मीडिया का दुष्प्रचार है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों पर सफाई देते हुए कहा," प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में जो मीडिया है, यह उसका दुष्प्रचार है । कई तरह के दुष्प्रचार होते रहते हैं । अफवाह फैलाने में बड़का झूठा पार्टी (भाजपा) का साथ इस देश की 'गोदी मीडिया' भी दे रही है। कई तरह के दुष्प्रचार पिछले कई दिनों में हुए हैं । कभी हुआ कि जदयू और राजद का विलय होगा । फिर दुष्प्रचार हुआ कि जदयू और राजद में खटपट है और अब वही गोदी मीडिया दुष्प्रचार फैला रहा है कि नीतीश कुमार जी नाराज हैं।" श्री सिंह ने कहा कि श्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और सूत्रधार कभी नाराज नहीं होता है। 'इंडिया' नाम सबकी सहमति से तय हुआ है। उन्होंने कहा," मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई का एक वीडियो देखा है जिसमें वह वोट फॉर इंडिया-वोट फॉर इंडिया कह रहे हैं इसलिए अब मोदी जी इंडिया के लिए वोट मांगे और मैदान छोड़कर चले जाएं ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^