31-Jul-2023 11:41 PM
3525
पटना 31 जुलाई (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हिन्दी सेवी सम्मान एवं पुरस्कार योजना के तहत 29 साहित्यकारों को सम्मानित किया ।
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग की ओर से 1 अणे मार्ग स्थित 'लोक संवाद' में आयोजित हिन्दी सेवी सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 के अंतर्गत कुल 29 साहित्यकारों को अंगवस्त्र, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया ।
श्री कुमार ने वर्ष 2020-21 के अंतर्गत हिन्दी सेवी सम्मान एवं पुरस्कार योजना के तहत डॉ० विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को डॉ० राजेन्द्र प्रसाद शिखर सम्मान, डॉ० अशोक कुमार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेदकर पुरस्कार, श्रीमती मृणाल पाण्डे को जननायक कर्पूरी ठाकुर पुरस्कार, डॉ० सुशीला टाकभौरे को बी०पी० मंडल पुरस्कार, कविवर श्री सत्यनारायण को नागार्जुन पुरस्कार, श्री रामश्रेष्ठ दीवाना को राष्ट्रकवि दिनकर पुरस्कार, श्री जाबिर हुसैन को फणीश्वरनाथ रेणु पुरस्कार, डॉ० पूनम सिंह को महादेवी वर्मा पुरस्कार, डॉ० के० वनजा को बाबू गंगाशरण सिंह पुरस्कार, दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा (हैदराबाद, तेलंगाना) को विधाकर कवि पुरस्कार, श्रीमती गीता श्री को विद्यापति पुरस्कार, डॉ० राकेश कुमार सिन्हा रवि को मोहनलाल महतो 'वियोगी' पुरस्कार, श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी को भिखारी ठाकुर पुरस्कार, डॉo छाया सिन्हा को डॉ० ग्रियर्सन पुरस्कार एवं श्री अनंत विजय को डॉ० फादर कामिल बुल्के पुरस्कार से सम्मानित किया।...////...