नीतीश ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का किया बंटवारा
16-Mar-2024 04:30 PM 6331
पटना 16 मार्च (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया । मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों के विभाग के बंटवारे के संबंध में अधिसूचना जारी की है,जिसमें श्री कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन के साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय, निर्वाचन और निगरानी विभाग के साथ वैसे अन्य विभाग भी रखे हैं जो विभाग किसी दूसरे मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने विभागों के बंटवारे में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त और वाणिज्य कर, दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व और कला संस्कृति विभाग का जिम्मा दिया है । इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेणु देवी को मत्स्य, प्रेम कुमार को सहकारिता और पर्यावरण, मंगल पांडेय को स्वास्थ्य एवं कृषि, नितिन नवीन को नगर विकास एवं आवास एवं विधि, नीतीश मिश्र को उद्योग और पर्यटन, नीरज कुमार सिंह बबलू को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, दिलीप जायसवाल को राजस्व एवं भूमि सुधार, जनक राम को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, हरि सहनी को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण, केदार प्रसाद गुप्ता को पंचायती राज, सुरेंद्र मेहता को खेल, संतोष सिंह को श्रम संसाधन और कृष्णनंदन पासवान को गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेवारी दी गई है। वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विजेंद्र प्रसाद यादव को उर्जा और योजना, विजय चौधरी को जल संसाधन और संसदीय कार्य, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य, सुनील कुमार को शिक्षा, लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, महेश्वर हजारी को सूचना एवं जनसंपर्क, मदन सहनी को समाज कल्याण, शीला मंडल को परिवहन, जयंत राज को भवन निर्माण, जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण, रत्नेश सदा को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का जिम्मा दिया गया है । इसी तरह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन को सूचना प्रावैधिकी, लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन तथा निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^