08-Jul-2023 08:55 PM
8547
राजगीर 08 जुलाई (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष 18 जुलाई से राजगीर में शुरू होनेवाले मलमास की तैयारियों का जायजा लिया।
श्री कुमार ने शनिवार को यहां राजगीर स्थित वैतरणी धाम घाट, यात्रियों के लिये बने आश्रय स्थल, ब्रह्म कुंड आदि का जायजा लिया और मलमास मेला शुरू होने से पहले पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने ब्रह्मकुंड के पास गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत उपलब्ध कराये गये पेय गंगा जल का शुभारंभ किया। साथ ही मलमास मेले के आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण भी किया। उन्होंने मलमास मेले की स्वच्छता को लेकर सफाईकर्मियों को कार्य की शुरूआत करने के लिये हरी झंडी दिखायी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वैतरणी धाम घाट पर श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण स्थल है। यहां स्वच्छ जल के साथ-साथ घाट की साफ-सफाई का प्रबंध बेहतर रखें और लगातार साफ-सफाई होता रहे इसे सुनिश्चित करायें। मलमास मेला के शुरू होने में अब समय काफी कम बचा है, इसे ध्यान में रखते हुए जो बचे हुये काम हैं उसे तेजी से पूर्ण करायें ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।...////...