नीतिगत दरों में कमी का दौर वापस आ सकता है नये वर्ष में:श्रीराम फाइनेंस
27-Nov-2023 09:26 PM 7154
<p>मुंबई, 27 नवंबर (संवाददाता) अर्थव्यवस्था की स्थिति पर नवंबर की रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में भारत के बारे में उत्साहजन टिप्पणियों का संदर्भ देते हुये प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने उम्मीद जाताई है कि केंद्रीय बैंक आगामी समीक्षा में नीतिगत ब्याज को वर्तमान स्तर पर स्थिर रख सकता है पर नये वर्ष में ब्याज में नरमी की शुरुआत हो सकती है।<br /> फर्म को यह भी उम्मीद है कि आगे की समीक्षाओं में ब्याज दर घटाने का दौर भी शुरू हो सकता है। <br /> श्रीराम फाइनेंस कार्यकारी उपाध्यक्ष उमेश रेवनकर ने रिजर्व बैंक की आगामी समीक्षा से पहले एक बयान में कहा ,&ldquo; नवंबर के लिए &lsquo;अर्थव्यवस्था की स्थिति&rsquo; पर आरबीआई के मासिक बुलेटिन में स्वीकार किया गया है कि त्योहारों के चलते मांग मजबूत रही और उपभोक्ताओं का उत्साह सकारात्मक है। &rdquo;<br /> श्री रेवनकर ने सोमवार को टिप्पणी की, &ldquo; आरबीआई की रिपोर्ट में अक्टूबर में मुद्रास्फीति के गिर कर 4.7 प्रतिशत तक आने का भी उल्लेख है। (रिपोर्ट के) इन वक्तव्यों ने नीतिगत दरों में गिरावट के दौर की वापसी की उम्मीद जगायी है। &rdquo;<br /> श्री रेवनकर ने कहा, &ldquo; वैसे तो पिछली कुछ तिमाहियों के मुद्रास्फीति के आंकड़े उत्साहजनक रहे हैं, पर हम आरबीआई के विचार से सहमत हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था अभी भी संकट से बाहर नहीं है। ऐसे में , हम उम्मीद करते हैं कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) रेपो दर को वर्तमान 6.5 प्रतिशत पर बनाये रखेगी क्योंकि इसका लक्ष्य बैंकिंग प्रणाली में तरलता को नियंत्रित करके मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के स्तर पर लाना है । हमें उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष की शुरुआत तक दरों में कोई कटौती नहीं होगी। &rdquo;<br /> उन्होंने यह भी कहा कि एनबीएफसी के लिए कुछ तरह के कर्जों के लिये जोखिम का भार बढ़ाने के केंद्रीय बैंक के फैसले से कर्ज में वृद्धि का प्रवाह अस्थायी रूप से प्रभावित होगा। उन्हेंने कहा, &ldquo; हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग प्रणाली में तरलता (कर्ज देने योग्य उपलब्ध धन) के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिये बैंकों पर उपभोक्ता ऋण, क्रेडिट कार्ड के बाकायों और एनबीएफसी को कर्ज पर जोखिम भार को प्रतिशत 25 अंक बढ़ाकर 125 प्रतिशत तक कर दिया है। &rdquo;<br /> उन्होंने कहा, &ldquo; यह स्पष्ट रूप से इस बात की ओर संकेत है कि आरबीआई, मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के मामले में किसी तरह की ढिलायी के मूड में नहीं है, जो ठीक ही है।<br /> पर उनका यह भी कहा है भारतीय रिजर्व बैंक के तरलता नियंत्रण के इन उपायों का एनबीएफसी द्वारा कर्ज के पैसे से एमएसएमई को कर्ज देने के कारोबार पर प्रभाव <br /> पड़ेगा और ऋण वृद्धि पर कुछ समय के लिये ब्रेक लग जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^