07-Feb-2025 01:50 PM
9813
नयी दिल्ली 07 फरवरी (संवाददाता) रियल एस्टेट उद्योग ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा करीब पांच वर्षाें के बाद नीतिगत दरों में की गयी 0.25 प्रतिशत की कटौती का स्वागत करते हुये कहा कि यह मांग बढ़ाने में मददगार होगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से आवासीय मांग को बढ़ावा मिलेगा, तरलता में सुधार होगा और किफायती आवास क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। एसपीजे ग्रुप के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा, “ रेपो रेट में कटौती रियल एस्टेट उद्योग के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इससे उधार लेने की लागत कम होगी, जिससे घर खरीददारों की रूचि बढ़ेगी और डेवलपर को अपनी परियोजनाओं के लिए अधिक किफायती वित्तपोषण मिलेगा। खासकर मध्य और किफायती आवास क्षेत्रों में इस कदम से काफी लाभ होगा।...////...