31-Jul-2023 01:26 PM
5726
मुंबई, 31 जुलाई (संवाददाता) गायिका नेहा राज और अभिनेत्री लवली काजल का बोलबम गाना 'बेल के पतइया पs' रिलीज हो गया है।म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से बोल बम गाना 'बेल के पतइया पs' रिलीज किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि लवली काजल गेरुआ रंग साड़ी पहनकर अपनी सहेलियों के साथ गंगा किनारे शिवाला पर भोले बाबा से पूजा अर्चना करते हुए विनती कर रही हैं और कहती हैं कि 'हम लिख देले बानी आवेदन, हामर सुनलीं ए भोला निवेदन, हाथ जोड़ी बाटे प्रनाम ए बाबा... बेल के पतइया पs होखे वाला सइयां के, लिख देले बानी हम तs नाम ए बाबा... एतना सा कs हामर काम ए बाबा...'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम सांग 'बेल के पतइया पs' के निर्माता रत्नाकर कुमार है। गीतकार आशुतोष तिवारी द्वारा लिखे इस गीत को मधुर संगीत से संगीतकार आर्या शर्मा ने सजाया है। वीडियो निर्देशक रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं। मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है। इस गाने का आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।...////...