नेपाल भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरित करेगा
05-Nov-2023 02:52 PM 6026
काठमांडू, 05 नवंबर (संवाददाता) नेपाल सरकार ने रविवार को भूकंप प्रभावित इलाकों में भोजन और अन्य राहत सामग्री के वितरण और घायलों का इलाज मुफ्त करने का निर्णय लिया । स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री मोहन बहादुर बस्नेत ने संवाददाताओं से कहा कि भोजन और टेंट सहित अन्य राहत सामग्रियों का वितरण आज से शुरू किया जाएगा और सरकार इलाज का सारा खर्च उठाएगी। सरकार भूकंप प्रभावित लोगों को समर्थन देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री बस्नेत ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में भूकंप में मारे गए लोगों के परिवार को 3,00,000 नेपाली रुपये (लगभग 2,250 अमेरिकी डॉलर) प्रदान करने पर चर्चा हुई थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न मित्र देशों ने नेपाल को समर्थन देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ मानदंड निर्धारित करेगी कि वास्तव में मित्र देशों से किस प्रकार का समर्थन स्वीकार किया जाए। पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और 170 अन्य लोग घायल हुए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^