22-Feb-2023 11:08 PM
5439
नयी दिल्ली, 22 फरवरी (संवाददाता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में आखिकार आज आम आदमी पार्टी की ईमानदारी एवं जनादेश की जीत हुई और असंवैधानिक तरीके से निगम पर कब्जा करने की कोशिश कर रही भाजपा की हार हुईं।
श्री केजरीवाल ने मेयर चुनाव जीतने पर शैली ओबरॉय को बधाई देते हुए कहा, “गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार। शैली ओबरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।”
उन्होंने “आप” प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए कहा, “दिल्ली नगर निगम में डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले मोहम्मद इकबाल और दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई। जनता की जीत हुई।”
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शैली ओबरॉय को बधाई देते हुए कहा, “गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। आम आदमी पार्टी की पहली मेयर शैली ओबरॉय को भी बहुत बहुत बधाई।”
श्री सिसोदिया ने डिप्टी मेयर चुने गए आले मोहम्मद को ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, “दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इक़बाल को बहुत बहुत बधाई। भाजपा, केंद्र सरकार और उपराज्यपाल तक, सब संविधान के खिलाफ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन दिल्ली की जनता ने कर दिखाया। एमसीडी में भी केजरीवाल।”
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 80 दिनों पहले ‘‘आप’’ को निगम चुनाव में भारी बहुमत से जिताया था। भाजपा, केंद्र सरकार और उपराज्यपाल के षड्यंत्रों की वजह से 80 दिनों की बर्बादी हुई। इन्होंने दिल्ली की जनता के जनादेश के उलट निगम में भाजपा की सरकार बनानी चाही, जो संभव नहीं था। सुप्रीम कोर्ट की वजह से मेयर का चुनाव हो पाया। आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं और उनके कहने पर अपना खून-पसीना बहाने के लिए तैयार हैं।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “गुंडागर्दी हारी, जनता जीती! दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार। शैली ओबरॉय जी को दिल्ली का मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।”
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “नई पारी की शुरूआत हुई। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी में ‘‘आप’’ का परचम लहराया। शैली ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर बनने पर हार्दिक बधाई।...////...