निखत, नीतू ने फाइनल में किया प्रवेश, रजत सुनिश्चित
23-Mar-2023 08:04 PM 7529
नयी दिल्ली, 23 मार्च (संवाददाता) गत विश्व चैंपियन निखत ज़रीन और राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट नीतू घंघास ने महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया। इंदिरा गांधी स्टेडियम पर आयोजित प्रतियोगिता में निखत ने 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कॉलंबिया की इंग्रिट वैलेंसिया को 5-0 से पछाड़ा। नीतू ने 48 किग्रा के सेमीफाइनल में कज़ाकस्तान की अल्कुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से शिकस्त दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^