निखत, साक्षी महिला चैंपियनशिप के दूसरे दौर में
16-Mar-2023 08:28 PM 1411
नयी दिल्ली, 16 मार्च (संवाददाता) गत विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन ने महिला विश्व चैंपियनशिप के पहले चरण में गुरुवार को अज़रबैजान की अनाखानम इस्माइलोवा को हराकर अपने अभियान की ज़ोरदार शुरुआत की। महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए निकहत ने पहली घंटी से ही दमदार प्रदर्शन किया और अपनी अज़रबैजानी प्रतिद्वंदी पर लगातार मुक्के बरसाये। दूसरे राउंड में इस्माइलोवा के गिरने के बाद रेफरी ने तीन तक गिनती की और मैच को वहीं रोककर गैर वरीयता प्राप्त निकहत को विजयी घोषित कर दिया। निकहत ने इस दमदार जीत के बाद कहा, "मुझे खुशी है कि मेरी जीत के साथ भारत का अभियान शुरू हुआ। मैंने पहले भी उसका (इस्माइलोवा) मुकाबला किया था और उसके आधार पर ही अपनी योजनाएं बनाईं, जिससे मुझे मदद मिली।” विश्व चैंपियन निकहत ने गैर वरीयता प्राप्त होने पर कहा, "इससे मुझे कोई समस्या नहीं है। ड्रॉ में कोई भी वरीयता प्राप्त कर सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरा ड्रा अच्छा है, जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ेगी, मुझे कड़े प्रतिद्वंद्वी मिलेंगे।" निकहत अगले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त 2022 अफ्रीकी चैंपियन रौमेसा बौआलम से भिड़ेंगी। इसी बीच, भारतीय मुक्केबाज साक्षी (52 किग्रा) ने भी पहले दौर में कोलंबिया की मार्टिनेज मारिया जोस को 5-0 से सर्वसम्मत निर्णय से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^