14-Sep-2021 12:17 PM
8952
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित सभी राजनेताओं पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि हर नेता दुखी है, विधायक दुखी हैं कि वह मंत्री नहीं बन पा रहे हैं, मंत्री इसलिए दुखी हैं कि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला, जिन मंत्रियों को अच्छा विभाग मिला, वे इसलिए दुखी हैं कि वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाए और मुख्यमंत्री दुखी रहते हैं कि उन्हें पता नहीं रहता कि वे कब तक पद पर रहेंगे।
गडकरी ने विधानसभा में 'संसदीय लोकतंत्र और जन अपेक्षायें' विषय पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि जाने-माने व्यंग्यकार शरद जोशी ने लिखा था, 'जो राज्यों में काम के नहीं थे, उन्हें दिल्ली भेज दिया। जो दिल्ली में काम के न थे, उन्हें राज्यपाल बना दिया और जो वहां भी काम के नहीं थे, उन्हें राजदूत बना दिया।'
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष रहते हुए उन्हें कोई ऐसा नहीं मिला जो दुखी न हो
sad..///..nitin-gadkaris-taunt-on-the-change-of-chief-minister-in-gujarat-be-it-minister-or-mla-every-leader-is-sad-317140