नूंह घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच हो: सैलजा
01-Aug-2023 07:34 PM 2337
चंडीगढ़, 01 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा नूंह की घटना को राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की विफलता का परिणाम बताते हुये इसकी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराने की मांग की है। सुश्री सैलजा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस घटना में सरकारी एजेंसियां पूरी तरह नाकाम साबित हुईं। उन्हाेंने दावा किया कि नूंह की घटना के बाद भी सरकार ने सक्रियता नहीं दिखाई। इस पूरे घटनाक्रम की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के पास तमाम तरह के सूचना तंत्र और कई तरह के नेटवर्क होते हैं। लेकिन वह नूंह के मामले में अनजान बनी रही। जब नूंह में बवाल हो गया तो भी सरकार के स्तर पर कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया, जिससे इसे और अधिक फैलने से रोका जा सके। इसी वजह से सोहना और गुड़गांव में हालत बिगड़ने में देर नहीं लगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आपस में भाईचारा बनाए रखें। किसी के भी बहकावे में न आएं और संकट के समय एक-दूसरे का सहारा बनें और मदद करें तथा किसी भी साजिश में न फंसे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^