अब नई मुहिम, कोविड टीका लगवाओ खुलेगी लॉटरी मिलेगा इनाम
31-Oct-2021 03:30 PM 5897
बिलासपुर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए दीपावली के मौके पर मस्तूरी क्षेत्र के सरपंचों ने एक नई और अनोखी पहल की है। अनेक ग्राम पंचायतों में पर्चे छपवा कर ग्राम वासियों को सूचित किया गया है की कोविड टीका लगवाने पर उन्हें लाटरी के माध्यम से इनाम दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए प्रेरित करने पर पंचों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। ग्राम पंचायत देवरी की सरपंच श्रीमती राम कुंवर द्वारा ग्राम वासियों को वितरित पंपलेट में सूचित किया गया है कि 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के 2 दिनों में जो लोग टीका लगवाएंगे उन्हें लॉटरी के जरिए इनाम मिलेगा। पहला इनाम स्मार्टफोन रखा गया है। दूसरा कुकर, तीसरा थाली सेट, चैथा गिलास सेट, पांचवा कटोरी सेट, छठवां घड़ी, सातवा हॉट पॉट, आठवां टिफिन, नवां साड़ी तथा 10 वाँ सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। देवरी ग्राम पंचायत में टीकाकरण अभियान एनटीपीसी स्कूल भवन में 30 और 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसी तरह से ग्राम पंचायत रिसदा की सरपंच श्रीमती संतोषी खांडे ने घोषणा की है कि प्रत्येक पंच, रोजगार सहायक या स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जो 50 ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए लेकर आएंगे उन्हें 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा लॉटरी सिस्टम के जरिए प्रथम पुरस्कार सीलिंग फैन, द्वितीय मिक्सी मशीन, तृतीय कुकर, चतुर्थ आयरन और पांचवा दीवाल घड़ी देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा 10 व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। ग्राम पंचायत में 1056 लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम खाड़ा के सरपंच देवनाथ ने घोषणा की है कि 30 और 21 अक्टूबर को टीका लगवाने वालों के बीच लॉटरी निकालकर विजेताओं को मोबाइल फोन, कुकर, थाली सेट, गिलास सेट, कटोरी सेट, घड़ी, हॉट पॉट, टिफिन, साड़ी और सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी तरह से अन्य ग्राम पंचायतों की ओर से भी 30 और 31 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि मस्तूरी क्षेत्र में इन 2 दिनों के भीतर रिकॉर्ड टीकाकरण हो सके। vaccine..///..now-new-campaign-get-kovid-vaccine-will-open-lottery-will-get-reward-325948
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^