रायपुर नगर निगम में संपत्ति कर का भुगतान अब कर सकेंगे आनलाइन
10-Dec-2021 12:05 PM 3498
रायपुर । अब रायपुर नगर निगम में बकाया संपत्तिकर का भुगतान करने के लिए आपको निगम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि निगम ने संपत्तिकर भुगतान की व्यवस्था को पुख्ता बनाने पेमेंट गेट वे सिस्टम की शुरुआत इसी महीने करने जा रही है। महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक ने गुरुवार को आनलाइन संपत्तिकर प्रणाली की बैठक लेकर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने कई फैसले लिए। इसके लिए एआरओ को 81 एंड्रायड पीओएस मशीन दी गई है। इस बैठक में बताया गया कि एक्सिस बैंक के साथ आनलाइन संपत्तिकर प्रणाली के तहत कुछ महत्वपूर्ण सुधार कार्य किए जा रहे हैं। निगम के तीन लाख चार हजार घरों तक डिमांड पहुंचाने का कार्य करते हुए शत-प्रतिशत वसूली की ओर बढ़ रहे हैं। एक्सिस बैंक के आनलाइन पेमेंट गेटवे में कई सारे नए प्रविधानों को जोड़ते हुए सभी एआरओ को 81 एंड्रायड पीओएस मशीन का वितरण भी किया गया। महापौर एजाज ढेबर ने एक्सिस बैंक के अधिकारियों के साथ सभी सुधारों पर विस्तार से चर्चा कर पीओएस मशीन के माध्यम से पेमेंट के विभिन्ना तरीकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत महापौर ने आनलाइन सिस्टम में किए जा रहे सुधारों की सराहना करते हुए बताया कि भारत बिल पे सिस्टम के माध्यम से डिजीटल पेमेंट को बहुत बढ़ावा मिलेगा। साथ ही आम जनता को भुगतान के विभिन्ना प्रकार के विकल्प प्राप्त होने से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा। महापौर ने एसएमएस ब्लास्ट की सुविधा की भी सराहना करते हुए कहा कि भुगतान के बाद एसएमएस प्राप्त होने और समय- समय पर मिल रही छूटों की सूचना प्राप्त होने से जनता के बीच डिजिटल पेमेंट प्रणाली को लेकर विश्वास बढ़ेगा, साथ ही संपत्तिकर के बड़े बकायादारों को भी इसके माध्यम से सूचित करना आसान होगा। इसके साथ ही एक्सिस बैंक के माध्यम से 24 गुणा 7 हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जा रही है, जिसके माध्यम से न केवल निकाय के कर्मचारी, बल्कि आम जनता को भी किसी भी प्रकार के त्रुटि व तकनीकी परेशानी से निजात मिलेगी। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि बैंक द्वारा च्वाइस सेंटर के साथ भी अनुबंध किया गया है, जिसके आधार पर च्वाइस सेंटर के माध्यम से भी संपत्तिकर की वसूली हो सकेगी। बैठक में आयुक्त प्रभात मलिक ने बताया कि आनलाइन प्रणाली के सरलीकरण के कारण डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पारदर्शिता भी स्थापित की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त डिमांड बनाने, टैक्स कलेक्शन,रजिस्टर और चालान बनाने की प्रक्रिया बहुत ही कम समय में सरल तरीके से संभव हो सकेगी। आयुक्त ने कहा कि रायपुर निगम रायपुर शत-प्रतिशत कर वसूली की ओर बढ़ रहा है। बैठक में निगम राजस्व विभाग की भारसाधक सदस्य अंजनी राधेश्याम विभार, अपर आयुक्त अरविंद शर्मा, सभी जोन के एआरओ के साथ एक्सिस बैंक के एक्स्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट व हेड आफ गवर्मेंट बिजनेस डीके दास, स्टेट हेड गवर्नमेंट बिजनेस, देवेन्द्र साहू,गवर्नमेंट बिजनेस आरएम राहुल शुक्ला, एक्सिस बैंक के अन्य स्टेट हेड शामिल थे। ऐसे करेगा काम नए पीओएस मशीन भारत बिल पे सिस्टम पर आधारित है, जिसके माध्यम से सभी प्रकार के भुगतान प्रणाली जैसे कि कैश, चेक, कार्ड, यूपीआई और क्यूआर जैसी सुविधा प्राप्त हो सकेगी। पीओएस मशीन के माध्यम से मौके पर ही रसीद भी दिए जाने का प्रविधान किया गया है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिए जाने के उदेश्य से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर होर्डिंग्स के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग और आनलाइन पोर्टल के बारे में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। Corporation..///..now-you-will-be-able-to-pay-property-tax-online-in-raipur-municipal-corporation-333156
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^