16-Jan-2022 01:48 PM
3958
वेलिंगटन, 16 जनवरी वार्ता /शिन्हुआ) न्यूजीलैंड में रविवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए जिनमें सबसे अधिक ऑकलैंड में 15 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बे ऑफ प्लेंटी में तीन , लेक्स क्षेत्र और वाइकाटो में दो-दो तथा नॉर्थलैंड, वेलिंगटन एवं हॉक्स बे में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को कोविड -19 से संक्रमित व्यक्ति की जीनोम अनुक्रमण के माध्यम से जांच के बाद उसमें ओमिक्रॉन वेरिंएट के लक्षणों की पुष्टि की गई है।
मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा सीमा पर बाहर से आए कोविड -19 के 43 नए मामले दर्ज किए गए।
न्यूजीलैंड में वर्तमान डेल्टा वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 11,306 तक पहुंच गई है। इनमें से अधिकांश ऑकलैंड और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पाए गए हैं।
न्यूजीलैंड के अस्पतालों में फिलहाल 22 कोविड -19 मरीज हैं, जिनमें दो मामले गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) या उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) में हैं।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोविड-19 के 14,694 मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 93 प्रतिशत पात्र लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
मंत्रालय का कहना है कि सोमवार से कोविड-19 का टीका पांच से 11 साल के बच्चों के लिए भी उपलब्ध होगा। मंत्रालय ने बूस्टर खुराक के लिए पात्र लोगों से बूस्टर टीका लगवाने का आग्रह किया है।...////...