ऑड-ईवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्णय लेगी सरकार:राय
08-Nov-2023 08:03 PM 4054
नयी दिल्ली, 08 नवंबर (संवाददाता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार दिल्ली में ऑड-ईवन को लागू करेगी। श्री गोपाल राय ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक के बाद कहा कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ऑड-ईवन को लागू करेगी। सरकार के पास ऑड-ईवन को लेकर दो अध्ययन है जिसे अगली सुनवाई के दौरान पेश किया जाएगा। इसके बाद शीर्ष अदालत जो आदेश देगा, उसी के मुताबिक दिल्ली सरकार निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर कई अहम आदेश जारी किए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में डीपीसीसी को निर्देश दिया गया है कि वह गुरुवार तक कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर को पूरी क्षमता के साथ शुरू करे। साथ ही रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी को दोबारा शुरू किया जाए और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करे। इसके अलावा, कल से स्पेशल एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाया जाएगा। श्री गोपाल राय कहा कि पिछले एक सप्ताह से केंद्र सरकार से आग्रह कर रहा था कि वायु प्रदूषण पूरे उत्तर भारत की समस्या है और उत्तर भारत के चारों राज्य और केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोई संयुक्त कार्य योजना बनाकर कार्यांवित नहीं करेंगे तब तक प्रदूषण से निपटना संभव नहीं होगा। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सीएक्यूएम के आदेशानुसार ग्रेप 1, ग्रेप 2, ग्रेप 3 और ग्रेप 4 को लागू किया है लेकिन दिल्ली से सटे राज्यों की सरकारें पूरी तरह से उदासीनता दिखा रही हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^