ओडिशा कैबिनेट ने गंजम जिले में बैराज के निर्माण को मंजूरी दी
15-Nov-2023 09:41 AM 6274
भुवनेश्वर, 14 नवंबर (संवाददाता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में गंजम जिले के धाराकोटे प्रखंड के अंतर्गत जानविल्ली गांव के पास रुशिकुल्या नदी पर बैराज के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। मुख्य सचिव पी के जेना ने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रस्ताव के उद्देश्य में हाइड्रो मैकेनिकल कार्य, बिजली कनेक्टिविटी कार्य, सड़क कनेक्टिविटी, स्टाफ क्वार्टर सहित परियोजना के संचालन और रखरखाव के साथ सभी घटकों के डिजाइन और अनुमान शामिल हैं। रखरखाव परियोजना के चालू होने के बाद पांच साल या पांच बाढ़ के मौसम में से जो भी अधिक हो। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने कार्य के क्रियान्वयन के लिए 86,54,00,000 रुपये की निविदा को मंजूरी दे दी। इसमें पांच साल के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और ओ एंड एम लागत एक करोड़ रुपये शामिल नहीं है। काम 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। यह परियोजना गंजम जिले में 52,675 हेक्टेयर के अयाकट को सिंचाई प्रदान करेगी और बरहामपुर नगर निगम के लोगों को प्रति दिन 6.75 करोड़ लीटर पीने के पानी की सुविधा प्रदान करेगी और 32 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले मत्स्य पालन विकास के लिए भी उपयोग किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^