ओडिशा मंत्रिमंडल ने आरएसपी की 220.67 करोड़ रुपये की ब्याज राशि माफ की
27-Dec-2022 11:37 PM 8965
भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (संवाददाता) ओडिशा मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राउरकेला स्टील प्लांट (सेल) का 220.67 करोड़ रुपये की ब्याज राशि माफ कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसे अन्य सरकारी और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के लिए मिसाल के तौर पर नहीं लिया जाएगा। राउरकेला स्टील प्लांट (सेल) को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्वतंत्र भारत में पहला सार्वजनिक क्षेत्र का स्टील प्लांट स्थापित करने का गौरव प्राप्त है। स्थापना के बाद से इसने रोजगार के अवसर प्रदान करने के अलावा ओडिशा के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राउरकेला इस्पात संयंत्र पर पानी बिल दिनांक 26.09.1994 से 31.03.2013 तक की अवधि का मूलधन एवं ब्याज की राशि क्रमशः 71,46,10,756 रुपये एवं 220,67.78,852 रुपये बकाया था। सेल ने मूल राशि का भुगतान कर दिया है और ब्याज राशि से छूट की मांग की है। इस मामले की जांच की गई और पाया गया कि कंपनी की स्थापना के दौरान, सेल ने अपनी औद्योगिक पानी की मांग को पूरा करने और टाउनशिप के घरेलू उपयोग के लिए अपनी लागत पर सांख नदी पर मंदिरा डैम का निर्माण किया था। इसलिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने आज आरएसपी द्वारा अनुरोध किए गए ब्याज की छूट को मंजूरी दे दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^