ओएनडीसी ने की ‘बिल्ड फॉर भारत’अभियान की घोषणा
04-Dec-2023 06:11 PM 5222
नयी दिल्ली, 04 दिसंबर,(संवाददाता) गूगल क्लाउड इंडिया, एंटलर इन इंडिया, पेटीएम, प्रोटीन और स्टार्टअप इंडिया के सहयोग से ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) ने ‘बिल्ड फॉर भारत’ पहल की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स में विविध चुनौतियों से निपटते हुए, इस क्षेत्र में व्यावहारिक समाधान विकसित करने के लिए औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देना है। ‘बिल्ड फॉर भारत’ का इरादा स्टार्टअप, कंपनियों और कॉलेजों से आने वाले 2 लाख से अधिक प्रतिभागियों की अपेक्षित भागीदारी के साथ भारत की तकनीकी और उद्यमशीलता क्षमता का लाभ उठाना है। भागीदारी और इकोसिस्टम-संचालित फ्रेमवर्क को प्राथमिकता देते हुए, यह पहल शीर्ष विशेषज्ञों, लीडर्स, वीसी और इनक्यूबेटर के साथ 50 से अधिक शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^