02-Nov-2021 08:59 PM
5657
नयी दिल्ली, 02 नवम्बर (AGENCY) सही क्षणों में अनुकरणीय साहस और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए भारत के आकाश कुमार (54 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता योएल फिनोल को एकतरफा अंदाज में मंगलवार लप 5-0 से हराकर सर्बिया के बेलग्रेड में जारी पुरुषों की मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में अपने लिए पदक पक्का कर लिया है।
भिवानी के 21 साल के मुक्केबाज आकाश ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। आकाश ने निडर होकर शुरुआत की और पूरे मुकाबले में हावी रहे। फुर्तीले फुटवर्क, लंबी पहुंच, सटीक पंचिंग और शानदार गति के साथ, उन्होंने शुरुआती दौर में लगातार जवाबी हमला किया।उनके प्रतिद्वंद्वी ने अंतिम दौर में खुद को हावी करने कोशिश की, लेकिन आकाश उसकी पहुंच से बाहर रहे, उसके मुक्कों से बचते रहे, और आत्मविश्वास से रिंग में घूमते रहते हुए जीत की ओर बढ़े। सेमीफाइनल में आकाश का सामना 4 नवंबर (गुरुवार) को कजाकिस्तान के महमूद सबिरखान से होगा।...////...