ओलंपियाड के छह में से तीन पदक जीत सकता है भारत : पूर्व विश्व चैंपियन पोल्गर
23-Jul-2022 09:20 PM 3548
चेन्नई, 23 जुलाई (AGENCY) पूर्व महिला विश्व चैंपियन सुज़न पोल्गर ने चेन्नई में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड से पहले बढ़ती सरगर्मियों के बीच कहा है कि भारत अपने खिलाड़ियों की बढ़ती क्षमताओं की बदौलत आयोजन के छह में से तीन पदक जीत सकता है। चेन्नई में 28 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपियाड में रिकॉर्ड 187 देशों ने हिस्सा लिया है। ओपन सेक्शन में 188 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी जबकि महिला वर्ग में 162 टीमें एक दूसरे का सामना करेगीं। 15 वर्ष की आयु में महिला रेटिंग लिस्ट के शीर्ष पर पहुंचने वाली सुज़न ने कहा, “भारतीय महिला टीम के पास रूस और चीन की टीमों की अनुपस्थिति में स्वर्ण जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है।” कोनेरू हम्पी, द्रोणवल्ली हरिका, आर वैशाली, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी की भारतीय महिला टीम पहली बार शीर्ष वरीयता प्राप्त है और संयोग से वे महिला वर्ग में भारत के लिए पहला पदक जीतने का प्रयास करेंगी। 12 ओलंपियाड पदक (पांच स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य) जीत चुकीं सुज़न पोल्गर हालांकि यह महसूस करती हैं कि शीर्ष बिलिंग वाली अमेरिकी टीम ओपन वर्ग में स्वर्ण जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा, “उनके (अमेरिका के) पास पहले से ही फैबियानो कारुआना, वेस्ले सो और सैम शैंकलैंड थे, और इस बार लेवोन एरोनियन और डोमिंगुएज़ की उपस्थिति ने उनकी टीम को अतिरिक्त मजबूत किया है।” सुज़न का मानना ​​है कि यदि अमेरिका स्वर्ण जीत भी ले तो भारत ए टीम और भारत बी टीम रजत एवं कांस्य पदक हासिल कर सकती है। उल्लेखनीय है कि शतरंज ओलंपियाड में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में ट्रोम्सो में आया था जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता था। सुज़न ने भारत में शतरंज ओलंपियाड के आयोजन को लेकर उत्साह ज़ाहिर किया। उन्होंने इससे पहले 2013 में विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन के बीच चेन्नई में खेले गये विश्व चैंपियनशिप फाइनल में कमेंटेटर की भूमिका निभाई थी। सुज़न ने कहा, “यह अद्भुत है कि शतरंज ओलंपियाड का आयोजन भारत, खासकर चेन्नई में हो रहा है। भारत में शतरंज का उत्साह सर्वकालिक उच्च स्तर पर है और इस आयोजन की मेजबानी ने कई शीर्ष युवा भारतीय प्रतिभाओं को बहुत अनुभव प्राप्त करने के लिए आवश्यक अवसर प्रदान किया है।” ओलंपियाड शुरू होने में सिर्फ पांच दिन बचे हैं और टीमों ने आयोजन के लिये चेन्नई पहुंचना शुरू कर दिया है। मेडागास्कर भारत पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। इएलओ 2143 की औसत रेटिंग के साथ 104वीं रेटिंग वाली मेडागास्कर टीम में टॉप बोर्ड पर 22 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर (आईएम) एंटेना फाई राकोटोमाहारो मौजूद हैं जिनकी इएलओ रेटिंग 2490 है। दूसरे बोर्ड में सीएम हेरिटियाना एंड्रियानियाना (2095) और उसके बाद संबंधित बोर्डों पर तोविना रज़ानाद्रकोटोरिसोआ (2039), चार्ली महानिहाजा राजेरिसन (1912) और डायलन राकोतोमारो शामिल हैं। टीम के कप्तान एंड्रियनंतेनैन रामलंजाओना हैं। ओलंपियाड के निदेशक भरत सिंह चौहान ने कहा, “हम आने वाली टीमों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।” ओलंपियाड के कार्यकर्ताओं द्वारा टीम का स्वागत किया गया और विशेष रूप से ओलंपियाड के लिए डिज़ाइन की गई बसों में उनके होटलों तक पहुँचाया गया। अधिकांश टीमों के 27 जुलाई को आने की उम्मीद है, लेकिन जिनके पास बार-बार उड़ान के विकल्प नहीं हैं, वे जल्दी पहुंच सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^