13-Oct-2023 05:03 PM
6949
नयी दिल्ली,13 अक्टूबर (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष किम जिन-प्यो से दक्षिण कोरिया आने का न्योता मिला।
श्री बिरला ने जी 20 देशों के संसद अध्यक्षों के नौवें शिखर सम्मेलन - पी 20 की दौरान अलग से श्री किम के साथ एक मुलाकात की। श्री किम ने श्री बिरला को दक्षिण कोरिया आने का न्योता दिया ताकिदोनों देशों काआपसी सहयोग बढ़ सके।मुलाकात के दौरान
श्री बिरला ने भारत और दक्षिण कोरिया के मजबूत संबंधों का उल्लेख किया
और कहा कि वर्ष 2023 में दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देश राजनीति, व्यापार, निवेश, रक्षा, संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में दोनों मजबूत साझेदार हैं।इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच परस्पर संपर्क भी सुदृढ़ हुए हैं।
श्री बिरला ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक और सांस्कृतिक सम्बन्धों का प्राचीन इतिहास रहा है। बौद्ध भिक्षुओं के लगातार भ्रमण और ज्ञान के आदान-प्रदान की समृद्ध परम्परा रही है।
बैठक में कहा गया कि दोनों देशों के बीच संसदीय दौरों का नियमित आदान-प्रदान रहा है और भारत भविष्य में भी दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है।
श्री किम ने कहा कि भारत के साथ "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" पर काम करना चाहते हैं।कोरिया का भारत में निवेश बढ़ना मजबूत संबंधों का संकेत है।
दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई कि व्यापार की अभिवृद्धि में जो बाधाएं हैं उन्हें साथ मिलकर दूर करने के प्रयास करने होंगे।...////...