ओमीक्रोन से प्रभावित देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाये: एनटीएसी
29-Nov-2021 09:54 AM 2432
ढाका, 29 नवंबर (AGENCY) बंगलादेश में कोविड राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (एनटीएसी) ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। एनटीएसी ने नए वेरिएंट के मद्देनजर हवाई, भूमि और जलमार्ग सहित सभी प्रवेश द्वारों पर स्क्रीनिंग को दुरूस्त करने और सार्वजनिक समारोहों को सीमित करने की भी सिफारिश की है। समिति ने कहा है कि ओमीक्रोन से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के संस्थागत क्वारंटीन किया जाना चाहिए। बंगलादेश ने दक्षिण अफ्रीका और कुछ देशों में कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए अपने सभी बंदरगाहों को अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है क्योंकि डब्ल्यूएचओ ने इसे चिंतित है। इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने कहा कि सरकार ने सभी संबंधित संगठनों को अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए आपातकालीन उपाय करने का निर्देश दिए है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^