OMG : 10 मिनट में डेढ़ लीटर कोल्ड ड्रिंक पीने से चली गई युवक की जान
12-Oct-2021 04:27 PM 5838
नई दिल्ली। बच्चे हों या बड़े, आजकल हर किसी की पहली पसंद होती है कोल्ड ड्रिंक। कहीं गए, कोई प्रोग्राम हुआ, घर में मन किया तो कोल्ड ड्रिंक मंगाकर पी ली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका अधिक सेवन जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसी की एक घटना चीन में हुई है। जहां अधिक कोल्ड ड्रिंक पीने से एक युवक की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस युवक ने सिर्फ 10 मिनट में डेढ़ लीटर कोका कोला पी ली थी। इसके बाद उसके पेट में काफी गैस बन गई। यह गैस बाद में उसकी मौत की वजह बनी। युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, युवक को बहुत ज्यादा गर्मी लग रही थी, इसलिए उसने कोल्ड ड्रिंक की डेढ़ लीटर की बोतल खरीदी। इसके बाद युवक पूरी बोतल कोल्ड ड्रिंक अकेले ही पी गया। कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ घंटे बाद उसके पेट में अजीबो-गरीब हरकत होने लगी। बताया जा रहा है कि युवक का पेट काफी फूल गया था। उसके पेट में काफी दर्द हो रहा था, दिल की धड़कन अचानक बढ़ गई थी और ब्लड प्रेशर लो हो गया था। उसे बीजिंग के चाओयांग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी सांस काफी तेज थी। युवक 18 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहा और उसका इलाज चलता रहा। बाद में उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना है कि गैस बनने की वजह से उसकी जान गई है। क्लिनिक एंड रिसर्च इन हेप्टोलॉजी एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एक्सपर्ट्स के अनुसार कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीने की वजह से युवक के इंटेस्टाइन में गैस बन गई थी। इसके अलावा पेट की नली में भी गैस घुस गई थी। जिससे युवक के लिवर में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई और लिवर शॉक लगने से युवक की जान चली गई। ऐसे में हमेशा कोल्ड ड्रिंक पीते वक्त यह बात याद रखें कि जरूरत से ज्यादा सेवन प्राणघातक हो सकता है। cold drink..///..omg-young-man-lost-his-life-after-drinking-one-and-a-half-liters-of-cold-drink-in-10-minutes-322814
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^