सिद्धू जैसे बड़बोले नेताओं पर स्थायी अध्यक्ष ही लगा सकता है लगाम
01-Oct-2021 03:22 PM 7510
नई दिल्ली|स्थायी अध्यक्ष को लेकर गहमागहमी और सभी राज्यों से सिमटती कांग्रेस पर 'सामना' का लेख चर्चा में है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि आलाकमान को लेकर बना संशय ही कांग्रेस के पतन का कारण है, इसका असर पंजाब में देखने को मिल ही चुका है। इसलिए पार्टी को एक स्थायी अध्यक्ष की जरूरत है। कांग्रेस में युवाओं की मांग गलत नहीं उद्दव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस में कुई युवा, पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग गलत नहीं है। क्योंकि जैसे बिना सिर वाले शरीर का कोई फायदा नहीं होता वैसे ही बिना अध्यक्ष वाली पार्टी भी किसी का मुकाबला कैसे कर सकती है। इस सवाल का गांधी परिवार को देना चाहिए कि उनमें से कौन है जो नेतृत्व के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्थायी पार्टी अध्यक्ष पर बने संशय को खत्म करना चाहिए। सिद्धू पर ज्यादा नहीं जताना चाहिए भरोसा उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में एक दलित को मुख्यमंत्री बनाकर बहुत बड़ा कदम उठाया था। लेकिन, पार्टी के ही नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। उन्होंने कहा कि पार्टी को ऐसे व्यक्ति को न तो ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए और न ही भरोसा जताना चाहिए, जिसने हाल ही में पार्टी ज्वाइन की हो। उन्होंने कहा कि पार्टी में स्थायी अध्यक्ष होना जरूरी है, जो ऐसे बड़बोले नेताओं के मुंह को बंद करा सके। Sidhu..///..only-permanent-president-can-rein-in-bigoted-leaders-like-sidhu-320792
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^